Fitkari ke 10 Fayde /Alum for Skin/ facial hair removal

फिटकरी के 10 चमत्कारी फायदे


ऐसे फायदे जिनसे आपकी जिंदगी बदल सकती हैं आपकी Health Problem, Beauty Problem की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं 

हम बात कर रहे हैं (Alum) जो कि नाई की दुकान पर अक्सर आपने इसको देखा होगा नाई दाढ़ी बनाने के बाद चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं इसमें Anticipated Properties होती हैं और कट जाने या घाव हो जाये तो उसे बहुत जल्दी ठीक कर देती हैं इससे भी कही बढकर हैं फिटकरी के फायदे| 

फिटकरी में मैग्नीशियम सल्फेट तत्व पाया जाता हैं यह त्वचा में नई कोशिकाओं को बनाता है त्वचा की समस्या के लिए यह रामपाल का काम करती है|

1• फिटकरी में Anti Aging properties होती हैं यानि कि त्वचा को झाईयो एवं झुर्रियों से बचाती हैं अगर आपके चेहरे पर झुर्रियाँ आने लगी है तो फिटकरी के इस्तेमाल से पूरी तरह ठीक हो जायेंगी | अपने चेहरे को पानी से गीला करने के बाद फिटकरी के टुकड़े को भी पानी में भिगोकर इसे चेहरे पर मसाज करें 5 से 10 मिनट के बाद चेहरा धो ले 


2• फिटकरी Veginal infection को भी दूर करती है बहुत सी महिलाओं के गुप्त अंगो मे एलर्जी, खुजली की समस्या हो जाती हैं इसके लिए आपको फिटकरी का पाउडर बना लेना है फिर किसी बर्तन में 2 गिलास पानी में इस पाउडर को मिलाकर धीमी आंच पर उबाल ले और पानी को थोड़ा ठण्डा होने के लिए छोड़ दे अब इस तैयार पानी से अपने गुप्त अंगो रोजाना धोये कुछ ही दिनो मे आपको इस समस्या मे काफी फायेदा मिलेगा|


3• फिटकरी आपके गुप्त अंगो को टाईट करने का भी काम करती है महिलाओं में प्रगनेन्सी के बाद गुप्त अंगो की त्वचा में कसाव कम हो जाता हैं | गर्म पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर इसे थोड़ा ठण्डा होने के बाद आप अपने Veginal Part को दिन में 2 बार इस तैयार पानी से धो ले इससे आपकी  Skin में नयी कोशिकाएं बनेगी और आपके Private part में tightness हो जायेगा 


4• फिटकरी से आप अपने Facial Hair की ग्रोथ को कम कर सकते हैं जब भी आप अपने चेहरे पर Hair removal कराते हैं तब गुलाब जल में फिटकरी पाउडर मिलाकर उस जगह पर लगाये इससे Facial Hair Growth की समस्या से छुटकारा मिलेगा 


5• गर्मियों में अक्सर धूप से हमारी त्वचा जल जाती हैं और Skin पर कालापन हो जाता हैं इसके लिए फिटकरी पाउडर में एलोवेरा जेल अच्छे से मिलाना हैं फिर अपने चेहरे पर इसे लगाना है सप्ताह में 2 से 3 बार इसका करने से आपको बहुत लाभ होगा




6• फिटकरी में Anticipated properties अधिक मात्रा में होती हैं अगर आपको किसी जगह चोट लग गयी हैं या घाव हो जाये तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं |


7• गर्मियों में  ज्यादा पसीना आने की वजह से शरीर से पसीने की बदबू आने लगती है अगर नहाने के पानी में फिटकरी पाउडर मिला ले तो इस समस्या से छुटकारा मिलेगा|


8• सर्दियों में कई बार हाथों पैरो में सूजन और दर्द भी होने लगता हैं तो हल्के गर्म पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर अपने हाथ पैरो को 10 से 15 मिनट तक इस पानी  में डुबाकर रखे इससे आपके हाथ पैरो की सूजन एवं दर्द कम हो जायेगा| 


9• फिटकरी को आप फटी एड़ियो को ठीक करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं पेट्रोलियम जेली में फिटकरी पाउडर को अच्छे से मिलाकर एक डिब्बी में भरकर रख ले और रोजाना रात को अपनी एड़ियो पर इस क्रीम को लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें|


10•  बहुत से लोगो में बबासीर की समस्या रहती हैं| बबासीर के मस्से बहुत ही दुखदायी होते हैं इसको ठीक करने के लिए फिटकरी पाउडर को नारियल के तेल में अच्छी तरह मिला ले और इसे दिन में 2 से 3 बार अपने मस्सों पर लगाये ऐसा करने से मस्से बहुत जल्दी ही ठीक होते नजर आयेंगे|


दोस्तों फिटकरी सस्ती सी चीज है लेकिन इसके फायदे बहुत है तो इसे अपने घर में जरूर रखे और बताये गये उपचार से अपनी समस्या से छुटकारा पाये| 

Thank you 




Post a Comment

0 Comments