सफेद पानी/ लिकोरिया की समस्या / Problem से छुटकारा



महिलाओं में सफेद पानी/ लिकोरिया की  Problem


महिलाओं में होने वाली सफेद पानी/ लिकोरिया जैसी बीमारी से क्या समस्या हो सकती हैं इस विषय पर बात करेंगे यह समस्या सभी वर्ग की महिलाओं में देखने को मिलती है अगर कोई शादीशुदा महिला हैं और उसको यह बीमारी है तो ऐसे में महिला के कमर में दर्द रहना शुरू हो जाता हैं हाथ पैरों का सुन्न होना, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहना एवं शरीर में थकावट रहतीं है|
सेक्स (यौन सम्बंध) की इच्छा मे कमी हो जाती हैं और किसी किसी में तो यौन इच्छा समाप्त हो जाती हैं जिन युवतियों मे यह समस्या होती हैं उनको भी थकान एवं चिड़चिड़ापन रहता है इस गम्भीर समस्या को कुछ घरेलू उपचार करके ठीक किया जा सकता हैं|


घरेलू उपचार


1• भोजन में क्या ना खाये


आप सात्विक भोजन करें सात्विक भोजन से तात्पर्य जिस भोजन में ज्यादा मिर्च मसाला ना हो एवं खट्टी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए साथ में चाय और कोफी का अधिक मात्रा में सेवन ना करे |


2• भोजन में क्या खाये


भोजन कम मसालेदार होना चाहिए खाने में दही का सेवन अवश्य करें और रात के समय एक गिलास दूध पिये इसमें आप जूस भी शामिल कर सकते हैं  एवं पानी जयादा पीना चाहिए एक दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिये|


घरेलू नुस्खे


• धनिया पाउडर- 



2 चम्मच धनिया पाउडर को डेढ गिलास पानी में डालकर मिला ले और हल्की आंच पर उबलने दे यह पानी अच्छी तरह उबल जाये और जब यह पानी एक कप रह जाये तो गैस बंद करके ठण्डा होने के लिए छोड़ दे फिर इस तैयार Drink का सुबह खाली पेट सेवन करें ऐसा आपको रोजाना 10 दिन लगातार करना है इसके इस्तेमाल से आपको 3 दिन में फर्क नजर आने लगेगा लेकिन लिकोरिया को पूर्ण रूप से ठीक करने के लिए इस Drink का 10 दिन तक सेवन अवश्य करें|


• आवला एवं धनिया पाउडर


सफेद पानी/ लिकोरिया की समस्या को ठीक करने के लिए हम एक चम्मच आवला पाउडर एवं एक चम्मच धनिया पाउडर लेकर 2 गिलास पानी में मिलाकर धीमी आंच पर उबाल ले जब इस पानी की मात्रा 1 कप रह जाते तो गैस बंद कर दे और छानकर पानी का सेवन करें|


• सिंघाडा




कच्चे सिंघाडे का सेवन करने से भी लिकोरिया की समस्या में फायदा मिलता है बाजार में कच्चा सिंघाडा नहीं मिले तो आप पके हुए सिंघाडे को उबालकर खा सकते हैं एवं सिंघाडे को सुखाकर इसका पाउडर बना ले या बाजार से सिंघाडे का आटा खरीद ले और दही में 2 चम्मच पाउडर/ मिलाकर खाये याद रहे दही हमेशा दिन में ही खाये रात के समय में दही का सेवन हमारे शरीर के लिए हानिकारक है 


• कपूर एवं केला 


जिन महिलाओं में सफेद पानी जाने की समस्या जटिल बन गयी है या अधिक पुरानी हो गयी है इसके लिए 1 चने के दाने के बराबर कपूर की मात्रा ले और केला काटकर कपूर मिला ले और खाली पेट इसका सेवन करें रोजाना 10 से 15 दिन तक इस नुस्खे का इस्तेमाल करना बहुत लाभदायक होगा 

• अगर किसी भी महिला को घरेलू उपचार बनाने में कोई परेशानी है तो वे बताई गई ओषधियाँ (दवा) बाजार से खरीद कर इस्तेमाल कर सकती हैं 


(i) अशोकारिष्ट

(ii) पत्रांगासव 


दोनों ओषधियों में से 2- 2 चम्मच दवाई एवं 4 चम्मच पानी में मिलाकर भोजन करने के बाद सुबह और शाम में इसका सेवन करेंकरें| इस्तेमाल करने से पहले डाक्टर से परार्मश जरूर ले अच्छे परिणाम के लिए तली हुयी एवं खट्टी चीजों का परहेज करे


https://www.baidyanath.co.in/hindi/1614-details.html

आशा करती हूँ दी गयी जानकारी आपके लिए कारगर सिद्ध हो

Thanku 


Post a Comment

0 Comments